पुलिस ने एक टन कोकीन जब्त की, 15 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 11:52 AM (IST)

सिडनी:आस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने करीब 36 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर के मूल्य वाली एक टन से ज्यादा कोकीन जब्त की है।


देश के इतिहास में यह पुलिस द्वारा मादक पदार्थो को जब्त की जाने की सबसे बड़ी खेप में से एक है।न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने आज बताया कि सिडनी में संघीय और राज्य पुलिस पिछले ढाई साल से वाणिज्यिक मछुआरों के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी की जांच कर रही है और इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


मार्च में अधिकारियों ने तिहिटि से 600 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी।इस कोकीन को आस्ट्रेलियाई बाजार में बेचा जाना था। इसी तरह रविवार को ब्रुकलिन शहर में एक नाव से 500 किलोग्राम कोकीन पकड़ी गई थी।यह स्थान उत्तरी सिडऩी से करीब 50 किमी दूर है।माना जाता है कि मादक पदार्थ की यह खेप दक्षिण अफ्रीका से आयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News