ऑस्ट्रेलिया में तूफान-बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, चलती कार पर पेड़ गिरने से महिला की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 06:29 PM (IST)
International Desk: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान, तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। सिडनी से करीब 90 किलोमीटर दक्षिण एक दर्दनाक हादसे में चलती कार पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे से पहले सूचना मिली कि एक वाहन पर भारी पेड़ की डाल गिर गई है। हादसे में कार चला रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे पुरुष यात्री को मामूली चोटें आईं। पीछे बैठे दो यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
शनिवार को न्यू साउथ वेल्स में भीषण गरज-चमक के साथ तूफान आया, जिससे उत्तरी सिडनी में अचानक बाढ़ आ गई और सिडनी एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई। राज्य आपात सेवा (SES) ने बताया कि पूरे राज्य से सैकड़ों मदद की कॉल आईं और अब तक चार लोगों को बाढ़ के पानी से बचाया गया है। SES के सुपरिंटेंडेंट मैट किर्बी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह खराब मौसम रविवार तक बना रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि“बाढ़ के पानी से होकर वाहन न चलाएं और गाड़ियों को पेड़ों के नीचे पार्क न करें, क्योंकि किसी भी समय पेड़ गिर सकते हैं।”तेज समुद्री लहरों के खतरे को देखते हुए सिडनी के कई समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं और पुलिस ने लोगों से तटवर्ती इलाकों में न जाने की अपील की है।
इस बीच, विक्टोरिया राज्य में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। ग्रेट ओशन रोड के आसपास के इलाकों में आपात बाढ़ चेतावनी जारी की गई। लॉर्न इलाके में महज सात घंटों में 170 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। हजारों घरों की बिजली गुल हो गई और सोशल मीडिया पर बाढ़ में बहती गाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं। विक्टोरिया में जारी जंगल की आग ने भी हालात और बिगाड़ दिए हैं। आपदा प्रबंधन आयुक्त टिम विबुश के अनुसार, अब तक 900 संपत्तियां नष्ट हो चुकी हैं, जिनमें करीब 260 घर शामिल हैं। राज्य में 11 आग अभी भी जल रही हैं और लगभग 4.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हो चुका है।
