MH17 विमान को गिराने वाले संदिग्धों के नाम जल्द होंगे उजागर(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 10:57 AM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज कहा कि वर्ष 2014 में मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच17 को गिरा दिए जाने की घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध लोगों के नामों की पुष्टि इस वर्ष के अंत तक हो सकती है।  


बिशप ने आस्ट्रेलिया की सरकारी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हमें उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में घटना के लिए जिम्मेदार तत्वों के नामों की सूची की पुष्टि हो जाएगी और उसके बाद इन पर अभियोग चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय न्यायाधिकरण में उसी तरह मुकदमा चलाया जाएगा, जैसे वर्ष 1988 में स्काटलैंड के लोकरबिए में एक पेनएम विमान को बम से उड़ा देने की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।इससे पहले अंतर्राष्‍ट्रीय जांचकर्ताओं ने बुधवार को जानकारी दी थी कि मलेशियाई यात्री विमान को पूर्वी यूक्रेन में एक रुस निर्मित मिसाइल के जरिए गिरा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2014 को एमस्टर्डम से कुआलालम्पुर जा रहे यात्री विमान को गिरा दिया गया था। हादसे में विमान में सवार 28 आस्ट्रेलियाई नागरिकों समेत सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News