ऑस्ट्रेलिया का स्पाइडरमैन सेंधमार कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 12:04 PM (IST)

सिडनी: ऊंची इमारतों में सेंध मार कर लगभग 50 घर लूटने वाले ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पाइडरमैन सेंधमार को सोमवार को यहां की अदालत के समक्ष पेश किया गया। सिन्हुआ समाचार एजैंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय व्यक्ति जिसे स्पाइडरमैन के नाम से जाना जाता है, पर 49 लोगों ने सेंधमारी कर चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि स्पाइडरमैन ने ऊंची इमारतों पर चढ़कर अपने जीवन को संकट में डालकर 16 लोगों के साथ धोखाधड़ी भी की है। क्वींसलैंड पुलिस जासूस निरीक्षक मार्क होगन ने कहा कि यह व्यक्ति चोरी के लिए  अत्यधिक जोखिम उठा लेता है।

इतना बड़ा जोखिम कोई तभी उठा सकता है जब वह उसे करने में सक्षम हो और आत्मविश्वास से लबरेज हो। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित ने स्पाइडरमैन को देर रात घर में सेंधमारी करते हुए चौंका दिया। वह 20 मंजिल बालकनी पर चढ़ गया था। यह चोर वॉलेट और क्रैडिट कार्ड चोरी करना चाहता था। होगन ने कहा कि ऊंची इमारत से जाहिर है कि वह बहुत-सी चीजें नहीं ले सका इसलिए उसने टी.वी. या अन्य बड़ी चीजों को लक्ष्य नहीं बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News