30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये अनोखी तस्वीर

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 12:37 PM (IST)

क्वीन्सलैंड:आस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड पुलिस के फेसबुक पेज पर एक महीने से ज़्यादा पुरानी एक अनोखी तस्वीर वायरल हुई है जिस को अब तक 30 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। यह तस्वीर क्वीन्सलैंड पुलिस में तैनात दो कॉन्स्टेबल्स जान और मोनिका की है। 

जानकारी के अनुसार फेसबुक पर पोस्ट की तस्वीर में जान 6फुट 9इंच के हैं, तो उन के सामने बौनी दिख रही मोनिका की लंबाई 5फुट1इंच है। इन का काम और जिम्मेदारियां एक ही जैसी हैं। दोनों ही केनरस में स्ट्रीट पैट्रोलिंग से लेकर एमरजैंसी स्थिति तक में तैनात रहते हैं । कई बार तो इन की ड्यूटी इकठ्ठा ही लगती है।

क्वीन्सलैंड पुलिस के मुताबिक, दो बच्चों की मां मोनिका ने पांच साल पहले गोल्ड कोस्ट में फोर्स ज्वाइन की थी। वहीं जान ने 9साल पहले पुलिस सर्विस ज्वाइन की थी और शुरुआत के 6साल सिविलियन कम्यूनिकेशन अफ़सर के तौर'' पर केनरस में काम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News