ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इसराईल की राजधानी के तौर पर दी मान्यता

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 04:35 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इसराईल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को इसकी घोषणा की लेकिन साथ ही कहा कि तेल अवीव से दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं हो जाता।

मॉरिसन ने भविष्य में पूर्वी यरुशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की भी प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में ‘‘उदार लोकतंत्र’’ का समर्थन करना ऑस्ट्रेलिया के हित में हैं। साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना करते हुए कहा कि उस जगह पर इसराईल को ‘तंग’ किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News