आस्ट्रेलिया ने उठाया मलेशिया में हिरासत में लिए गए पत्रकारों का मामला

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2016 - 01:31 PM (IST)

कैनबरा: आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार ने एक आस्ट्रेलियाई पत्रकार और एक कैमरा ऑपरेटर को हिरासत में लिए जाने के संबंध में मलेशिया से संपर्क किया है जिन्होंने मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर साक्षात्कार करने का प्रयास किया था ।

आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने आज बताया कि कुचिंग शहर में सड़क पर मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से संपर्क करने के बाद एबीसी के एक पत्रकार और एक कैमरा ऑपरेटर को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया ।  एबीसी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें छह घंटे तक हिरासत में रखा और उन्हें कुचिंग में बने रहने को कहा क्योंकि अधिकारी यह तय करेंगे कि उन पर क्या आरोप लगाया जाए । विदेश मंत्री जूली बिशप ने नाइन नेटवर्क टेलीविजन में सोमवार को कहा कि संवादकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे किया जा सकता है और हमने यह मामला मलेशियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News