आस्ट्रेलिया भारत में चिकित्सक तकनीक के विकास में करेगा मदद

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2016 - 03:13 PM (IST)

आस्ट्रेलियाःआस्ट्रेलिया ने भारत में  चिकित्सक तकनीक में मदद करने के लिए हामी भर दी है। इस मदद के साथ अब भारत में स्वास्थ्य संबंधी सुधार किए जाएंगे।

सरकार की निगरानी में सविनबौरन यूनिवर्सिटी ने भारत का साथ देने की बात की है। न्यूरो विज्ञान के नेताओं ने मेदांता के साथ एक समझौता किया है। मेदांता भारत का एक बड़ा निजी अस्पताल है जोकि भारत में बढ़ रही मिर्गी की बीमारी को खत्म करने के लिए मदद कर रहा है। इस प्रोजैक्ट में यह यकीनी किया जाएगा कि भारतीय गांवों में से यह बीमारी जड़ से खत्म की जाए। 

सविनबौरन यूनिवर्सिटी ने एक ओर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं । इसमें वह एक ऐसा हेल्मट बनाएगी जोकि दूर्घटना के समय सिर को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। जिक्रयोग्य है कि भारत में दो -तिहाई लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं। बहुत से लोग हादसे दौरान सिर पर चोट लगने से मौत के मुहं हैं। यह स्मार्ट हेल्मट भार में भी हल्का होगा।  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News