ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को इच्छुक आस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2016 - 01:37 PM (IST)

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री थेरेसा मे से बातचीत कर दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द मुक्त व्यापार समझौता करने की इच्छा व्यक्त की है । थेरेसा मे के कार्यालय ने आज यह जानकारी दी । प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कल आपस में अपनी-अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा की । थेरेसा मे ने बुधवार को ही अपना पदभार संभाला है जबकि टर्नबुल ने गत सप्ताह ही राष्ट्रीय चुनावों में जीत दर्ज की है ।

टर्नबुल ने थेरेसा मे को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी । बयान में कहा गया है कि आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता करने की इच्छा व्यक्त की। थेरेसा मे ने कहा कि यह प्रोत्साहित करने वाला है कि उनका सबसे करीबी अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देश इस तरह का समझौता करना चाहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News