ऑस्ट्रेलिया में मिला लंबी गर्दन वाले डायनासोर का जीवाश्म

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 11:23 AM (IST)

मैलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में लंबी गर्दन वाले डायनासोर का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस प्रजाति के डायनासोर के पूर्वज करीब 10.5 करोड़ साल पहले दक्षिण अमरीका से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। शोधकर्ताओं के अनुसार, सवानासोरस की खोज से सौरापोड्स के विकास और पूरी दुनिया में इनके फैलने पर नई रोशनी पड़ेगी।

यह खोज ऑस्ट्रेलिया एज ऑफ डायनासोर म्यूजियम के शोधकर्ताओं ने की। इससे जाहिर होता है कि टिटैनोसोरस वर्ग के डायनासोर10 करोड़ साल पहले पूरी दुनिया में पाए जाते थे। वैज्ञानिकों ने हाल ही में डायनासोर की एक और प्रजाति सौरापॉड्स की खोज की थी। सौरापॉड्स की गर्दन और पूंछ बहुत लंबी होती थी। जबकि शरीर की तुलना में इनका सिर बहुत छोटा होता था।

प्रमुख शोधकर्ता स्टीफेन पोरोपट का आकलन है कि सवानासोरस डायनासोर साढ़े दस करोड़ साल पहले दक्षिण अमेरिका से यहां पहुंचे होंगे। सवानासोरस का जीवाश्म 2005 में क्वींसलैंड में पाया गया था। इसकी पहचान अब जाकर हो पाई है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक जितने डायनासोर के अवशेष पाए गए उनमें से इसका कंकाल लगभग पूरे आकार में था।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News