PHOTOS: इस देश में आपके घर में ही मिल जाते हैं एेसे खतरनाक जानवर

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 02:16 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया जहां अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं वहीं यहां रहने वाले लोगों के सिर पर खतरा मंडराता रहता हैं । इस देश में बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी खतरा बना रहता है । दुनिया के सबसे डरावने और खतरनाक जानवर भी यहां आसानी से देखने को मिलते हैं। दरअसल यहां रहने वाले खतरनाक सांप से लेकर मगरमच्छ तक आसानी से आपके घर में दस्तक दे सकते हैं । आज हम आपको एेसे ही कुछ खतरनाक जानवरों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में आसानी से आपके घर तक पहुंच जाते हैं ।


- ऑस्ट्रेलिया में गर्मी और उमस से बचने के लिए यहां रहने वाले सांपों की पहली पसंद टॉयलेट सीट मानी जाती है । यहां सांप टॉयलेट सीट में आसानी से घुसकर बैठ जाते हैं और अगर आप ऑस्ट्रेलिया घूमने गए हैं तो टॉयलेट सीट पर बैठने से पहले अंदर जरूर झांक लें।


- ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली ड्रैगन लिजार्ड गोआना कभी भी आपके घर तक पहुंच सकती है।


- ऑस्ट्रेलिया में आपको सबसे बड़ा केंचुआ देखने को मिलेगा। 


- ऑस्ट्रेलिया में एेसे जहरीले सांप पाए जाते हैं जो भैंसे को भी निगल जाते हैं।


- ऑस्ट्रेलियाई में समुद्र में पाए जाने वाली आयरुकेंजी जेलिफिश सबसे खतरनाक फिश है । समुद्र में नहाने से पहले इस खतरनाक फिश से बचकर रहे।


- ऑस्ट्रेलियाई में शॉपिंग मॉल में भी आसानी से पहुंच जाते हैं सांप ।

- ऑस्ट्रेलियाई में मगरमच्छ रोड पर घूमते-टहलते आसानी से मिल जाते हैं। 

- ऑस्ट्रेलिया में वाइल्ड डिंगो जैसे खूंखार जंगली कुत्ते घूमते दिख जाते हैं। 

- ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली खतरनाक स्टोन फिश, दिखती तो पत्थर की तरह है लेकिन ये आपको दर्दनाक अनुभव दे सकती है।

- ऑस्ट्रेलियाई में बीच में सर्फिग के दौरान आपका सामना खतरनाक वेल्स से भी हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News