अमरीका व ब्रिटेन की सहायता से 8 परमाणु पनडुब्बियां बनाएगा आस्ट्रेलिया, चीन भड़का

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमरीका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि वे नया सुरक्षा गठबंधन बना रहे हैं जिससे आस्ट्रेलिया परमाणु सम्पन्न पनडुब्बियों से लैस हो सकेगा। गठबंधन से ङ्क्षहद-प्रशांत एवं अन्य क्षेत्रों में संबंधों को नया रूप मिलेगा। समझौते के तहत आस्ट्रेलिया अमरीकी व ब्रिटिश विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर 8 परमाणु पनडुब्बियां बनाएगा जबकि फ्रांस के साथ डीजल-इलैक्ट्रिक पनडुब्बियों का समझौता रद्द कर देगा। तीनों देशों ने नए त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’ (ए.यू.के.यू.एस.) की घोषणा की।

उधर, इस घटनाक्रम से भड़के चीन ने कहा कि इस गठबंधन से क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बुरी तरह प्रभावित होगी और परमाणु हथियारों का प्रसार रोकने के प्रयास बाधित होंगे। यह अमरीका और ब्रिटेन का अत्यंत गैर जिम्मेदाराना कार्य है कि वे परमाणु तकनीक का निर्यात कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News