सोमालिया में सुरक्षा जांच चौकी पर हमला, कम से कम 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 01:32 AM (IST)

मोगादिशुः मध्य सोमालिया के बेलेडवेयने शहर में शनिवार को एक सुरक्षा जांच चौकी के पास विस्फोटकों से लदे वाहन में जबरदस्त धमाका होने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिर्शाबेले प्रांत के गृह मंत्री अब्दिरहमान दाहिर गुरे ने संवाददाताओं से बातचीत में मृतकों की संख्या की घोषणा की। 

उन्होंने कहा, ‘‘20 घायलों को बेलेडवेयने के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 20 अन्य घायलों की हालत नाजुक है तथा उन्हें बेहतर इलाज के वास्ते विमान से मोगादिशु ले जाने का अनुरोध किया गया है।'' 

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में घटनास्थल से काला धुआं उठता और एक ट्रक जलता नजर आ रहा है। बेलेडवेयने जनरल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुलेयमान आब्दी अली ने बताया कि उनके अस्पताल में 10 शव लाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News