पाकिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन कर्मियों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 11:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शुक्रवार को एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। तीन दिन पहले, इसी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी। समाचार पत्र डॉन की एक खबर के मुताबिक, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल,  रॉकेट लांचर से लैस थे आतंकवादी - three policemen injured in terror attack  in Pakistan Khyber ...

अखबार ने टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से कहा, "एक आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा लिया और एक बड़ा हमले को टाल दिया गया"। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह 'अंसारुल जिहाद' ने ली है।

Pakistan:कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमले में सामने आई सुरक्षा चूक, तीन  चौकियों पर नहीं थे सुरक्षाकर्मी - Pakistan Karachi Police Headquarters  Terror Attack Security ...

यह हमला तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के तीन दिन बाद हुआ है। टीजेपी के हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे आतंकी संगठन टीजेपी का हाथ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News