इटली में तूफान के कारण कम से कम 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:41 PM (IST)

रोमः इटली में रविवार और सोमवार को तूफान के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और वेनिस सिटी में नालों का जल स्तर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इटली की समाचार एजेंसी अंसा के अनुसार रोम के दक्षिण क्षेत्र फ्रोसिनोन में कार पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। 
PunjabKesari
अधिकारियों के अनुसार रोम के नेपल्स में तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि लिगुरिया में सवोना के नजदीक एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से लिंगुरिया, वेनेटो, ट्रेंटिनो अल्टो अडिगे तथा फ्रिउली वेनेजिया गिउलिया में जल स्तर खतरे के निशान को पार कर लगाया है। कतर न्यूज एजेंसी के अनुसार वेनेटो में 130 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली, जिसके कारण कई पेड़ उखड़ गए तथा बिजली के खंभे गिर गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News