एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर इमारत से टकराकर क्रैश, दो पायलटों सहित सवार सभी लोगों की मौत (Video)
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 05:18 PM (IST)
International Desk: दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट, एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्यकर्मी सवार थे।
Turkey - Helicopter Crash Kills Four
— GeoTrends (@geotrendsx) December 22, 2024
An ambulance helicopter crashed after hitting a hospital in Mugla, killing two pilots, a doctor, and a medical worker. No injuries reported inside the building. Heavy fog is cited as a possible factor; investigation ongoing. pic.twitter.com/SU4FiF1Gsg
उन्होंने बताया कि ये सभी मुगला शहर से पड़ोसी प्रांत अंताल्या में एक मरीज को ले जाने के लिए उड़ान भर रहे थे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर जिस अस्पताल से उड़ान भर रहा था उसकी इमारत से टकराकर पास के एक खेत में जा गिरा। मुगला के गवर्नर इदरीस अक्बीयीक ने बताया कि उड़ान के समय घना कोहरा था और अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।