सू ची के करीबी सहयोगी बने म्यामां के राष्ट्रपति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 02:33 PM (IST)

नेपितावः म्यामां की संसद ने आज आंग सान सू ची के करीबी सहयोगी विन मिंत को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। इसके साथ देश के शीर्ष स्तरीय नीति-निर्धारण की प्रक्रिया पर उनकी मजबूत पकड़ बरकरार है।  पूर्व राष्ट्रपति ह्तिन क्याव ने आराम की जरूरत बताते हुए पिछले हफ्ते एका-एक पद छोड़ दिया था। इसके बाद66 साल के विन मिंत को पद के लिए चुना गया।

सेना द्वारा तैयार किए गए संविधान के तहत सू ची के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर रोक लगी है क्योंकि उन्होंने एक विदेशी से शादी कीहै और उनके दो बेटे हैं जो ब्रिटेन के नागरिक हैं। वह 2015 में अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद से स्टेट काउंसलर हैं और घोषणा कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति से‘‘ ऊपर रहते हुए’’ काम करेंगी।

बहरहाल, उनके पद की कोई आधिकारिक संवैधानिक भूमिका नहीं है। इससे सू ची के लिए अपनी किसी करीबी को राष्ट्रपति बनाना जरूरी है ताकि वह अप्रत्यक्ष रूप से सहजतापूर्वक देश पर शासन कर सकें। संसद के अध्यक्ष मान विन खाइंग थान ने कहा, ‘‘ मैं घोषणा करता है कि बहुमत पाने वाले यू( आदरसूचक) विन मिंत को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाता है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News