अंसाजे के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन कोर्ट में  होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:51 PM (IST)

लंदनः विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के अमेरिका प्रत्यपर्ण को लेकर सोमवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई होगी। न्यायालय के पिछले निर्णय के अनुसार असांजे की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह बेल्मार्स जेल से वीडियोकॉल के जरिये ही सुनवाई में भाग लेंगे। कुछ दिन पहले असांजे के पिता जॉन शिपटन ने कहा था कि असांजे की हालत काफी खराब है और उन्हें बेहतर चिकित्सा की जरूरत है।

 

शिपटन ने कहा,‘‘ असांजे की हालत ठीक नहीं है और जेल में काफी दिनों से रखे जाने की वजह से उसकी हालत खराब होती जा रही है। हमारा मानना है कि अगर स्थितियों में बदलाव किया जाता है तो उसकी हालत में सुधार हो सकता है।'' उन्होंने कहा कि असांजे को ब्रिटिश जेल में चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन उनके वकीलों का मानना है कि चिकित्सक असांजे की पसंद के ही होने चाहिए ताकि बेहतर उपचार किया जा सके। लंदन के इक्वाडोर दूतावास से निकाले जाने के बाद अंसाजे को 11 अप्रैल 2012 में लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था और तब उन्हें 50 सप्ताह की सजा सुनाई गई थी।

 

इसके बाद से मामले की लगातार सुनवाई चल रही है लेकिन वह अमेरिका को प्रत्यर्पित करने का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि अंसाजे पर स्वीडन में एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे। अमेरिका ने असांजे के प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन से अनुरोध भी किया है और उन्हें अमेरिका को सौंपने की बात भी कही जा रही है। अंसाजे दरअसल तब सुर्खियों में आये थे जब वर्ष 2010 में उन्होंने कई गोपनीय राजनीतिक दस्तावेजों को इंटरनेट पर सार्वजनिक किया था जिसमें अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सेना द्वारा किए युद्ध अपराधों के दुरुपयोग से जुड़े दस्तावेज भी शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News