काबुल गुरुद्वारे हमले का मास्टरमाइंड असलम फारूकी गिरफ्तार, पाकिस्तान के कई आतंकी सगंठन से भी था जुड़ा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगान सुरक्षाबलों के विशेष अभियान में अभियान में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के एक आतंकवादी मावलवी अब्दुल्ला उर्फ असलम फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी मावलवी पर 25 मार्च को काबुल गुरुद्वारे पर हुए हमले पर योजना बनाने का आरोप है। पाकिस्तानी का यह मावलवी अब्दुल्ला जो कि पहले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) समूह और फिर तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी समूह से भी जुड़े हुआ था और अप्रैल 2019 में ISKP प्रमुख के रूप में मावलावी जिया-उल-हक उर्फ अबू उमर खुरासानी की जगह ली थी।
PunjabKesari
बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद गुरुद्वारे में घुसकर 25 मार्च को भारी हथियारों से लैस एक आत्मघाती हमलावर ने गोलीबारी की थी। इस हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई वहीं आठ लोग घयाल हुए थे। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। अफगान विशेष बलों ने हमलावार को मार गिराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News