ट्रंप के सामने बिकने  को तैयार पाकिस्तान! शहबाज-मुनीर खास तोहफा लेकर पहुंचे अमेरिका

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:44 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिझाने में पूरी तरह जुटा हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर खास तोहफा लेकर व्हाइट हाउस पहुँचे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्रंप के लिए रेयर अर्थ मटीरियल एक खास लकड़ी के बॉक्स में रखकर पेश किया। यह कदम अमेरिका की नजरों में अपने लिए खास मुकाम हासिल करने और ट्रंप की मिनरल सप्लाई चेन पर चीन के प्रभुत्व को खत्म करने की मंशा का संकेत माना जा रहा है।

 

व्हाइट हाउस ने इस मीटिंग के बाद एक तस्वीर जारी की। फोटो में फील्ड मार्शल असीम मुनीर बॉक्स पकड़े नजर आ रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनके बगल में मुस्कुराते हुए खड़े हैं। यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बंद दरवाजों के पीछे हुई बैठक के बाद हुई। इससे पहले, अमेरिका की मेटल कंपनी और पाकिस्तान के बीच 500 मिलियन डॉलर की डील हुई थी।

 

साथ ही, पाकिस्तान की आर्मी इंजीनियरिंग संस्था ने मिसौरी स्थित यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स के साथ देश में एक पॉली-मेटैलिक रिफाइनरी स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुनीर ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के पास दुर्लभ पृथ्वी का बड़ा खजाना है, जो देश का कर्ज कम करने और आर्थिक समृद्धि बढ़ाने में मदद करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान की अमेरिका के प्रति निष्ठा दिखाने और वैश्विक आर्थिक और सुरक्षा सहयोग में अपनी भूमिका मजबूत करने की कोशिश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News