चीन में 16 पर्यटक लापता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 08:32 PM (IST)

बीजिंग: चीन के गुआंग्शी झुआंग क्षेत्र के प्राकृतिक अभयारण्य में संपर्क टूटने की वजह से 16 पर्यटक लापता हो गए हैं। लापता लोगों को ढ़ूढने के लिए तलाशी अभियान जारी है। प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिनशियू काउंटी प्रशासन को सोमवार रात लगभग 8.20 बजे पर्यटकों के लापता होने की खबर मिली। लापता पर्यटक अधिकतर लिउझू और हेची शहरों से हैं, जो दो अक्तूबर को चांगते प्राकृतिक अभ्यारण्य पहुंचे थे।
 
लापता पर्यटकों में से एक ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वे अचानक नदी का जल स्तर बढऩे की वजह से शिविर स्थल में फंस गए हैं और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है। तूफान मूजिगे की वजह से काउंटी में भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से बचाव अभियान बाधित हुआ है। मूजिगे ने चार अक्तूबर को चीन में दस्तक दी थी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News