बेडरूम प्राइवेसी: वादा नहीं निभाने पर मार्क जुकरबर्ग पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 05:24 PM (IST)

सैन जोस: फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग मुश्किल में फंस गए है। एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस किया है और कैलिफोर्निया की अदालत ने भी प्री-ट्राइल के दौरान उन्हें धोखाधड़ी का दोषी माना है। अब अगले हफ्ते मुकदमे की औपचारिक सुनवाई शुरू होगी। 

दरअसल, जुकरबर्ग ने कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसियन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी। इस घर से जुकरबर्ग का बेडरूम दिखता है। प्राइवेसी की खातिर जुकरबर्ग ने पूरी प्रापर्टी खरीदने का फैसला किया। 

मिर्सिया का दावा है कि उन्होंने जुकरबर्ग को 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया। बदले में जुकरबर्ग ने वादा किया कि सिलिकॉन वैली में अपने रेफ्रेंस के बूते बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे और टॉप सीईओ और प्रोफेशनल्स से जान-पहचान करवाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह डील 11 करोड़ रुपए की गई थी, जिसके बाद मिर्सिया कोर्ट पहुंच गए। कैलिफोर्निया में गुरुवार को मामले का आखिरी प्री-ट्रायल हुआ। जज ने जुकरबर्ग की केस खत्म करने की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि वह फैसले से पहले जुकरबर्ग की दलीलें जरूर सुनेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News