चीन का शिनजियांग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करेगा

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2015 - 11:20 AM (IST)

उरूम्की: चीन का शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक शीर्ष क्षेत्रीय अधिकारी ने यह जानकारी दी । शिनजियांग के हायर पीपुल्स कोर्ट के उपप्रमुख अकबर एकलम ने कहा, ‘‘शिनजियांग आतंकवाद के खिलाफ मुख्य अभियान छेड़े हुए है ।कानून के तहत आतंकवाद संबंधी हिंसा के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के ठोस प्रयास और हमारी कानूनी प्रणाली के जरिए शिनजियांग में आतंकवाद के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा ।’’

एकलम ने अपराधी कानून में संशोधन का हवाला देते हुए कहा कि इस कानून में किए गए संशोधन से आतकंवाद और चरमपंथ को समाप्त करने में मदद मिलेगी। इस कानून को पिछले महीने ही पारित किया गया है। शिनजियांग में आतंकवाद संबंधित मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल तक कुल 181 आतंकवादी समूहों को सालभर लंबे अभियान के तहत समाप्त कर दिया गया है। 22 मई 2014 को उरूम्की के एक बाजार में हुए बम विस्फोट में 39 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान को शुरू किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News