आतंकी हमलों की साजिश : 3500 करोड़ का फंड जुटा रहा हाफिज सईद

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2015 - 05:30 PM (IST)

इस्लामाबाद : मुम्बई हमलों के मास्टरमाईड हाफिज सईद ने पाकिस्तान में बकरीद के मौके पर सब से बड़ी ईदी की मांग की है। सईद भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। सईद अब भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दान के पैसों का प्रयोग करने की कोशिश में है और लोगों को ज़्यादा से ज्यादा दान देने का अनुरोध कर रहा है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इसके बारे में एलर्ट जारी किया है । 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद पाकिस्तान में बकरीद के मौके पर 3500 करोड़ का फंड जुटा रहा है । सईद जुटाए फंड का प्रयोग अपने आतंकियों को ट्रेनिंग देने में भी कर सकता है और हमलों के लिए भी कर सकता है। लश्कर -ए - तोइबा , जमात-उत -दावा और अंसार उल उमहा बकरीद के मौके पर 3500 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि लश्कर -ए -तोइबा अपने ज़्यादातर फंडों का प्रयोग पीओके में आतंकवादियों की प्रशिक्षण और भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News