तुर्की: बम विस्फोट में 13 पुलिसकर्मियों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2015 - 12:11 AM (IST)

अंकारा: तुर्की के इगदीर प्रांत में मंगलवार को पुलिस की एक बस पर हुए बम हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।समचार पत्र ‘हुर्रियत’ के अनुसार, पुलिसकर्मियों का एक दल बस से तुर्की को अजरबेजान के नाखिचेवन इलाके से जोडऩे वाले दिलुकू सीमा प्रवेश द्वार की ओर जा रहा था, तभी हसनकोय गांव के नजदीक पर बस पर बम से हमला किया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों ने संशोधित विस्फोट उपकरण (आईईडी) लगा रखा था। इससे पहले भी 27 अगस्त को दिलुकू सीमा प्रवेश द्वार की ओर जा रही पुलिस की एक बस को पीकेके के आतंकवादियों ने आग लगा थी, जिसके बाद पुलिस बल और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पीकेके द्वारा किया गया ताजा हमला हक्कारी में छिपकर किए गए हमले में 16 तुर्की सैनिकों की मौत के दो दिन बाद किया गया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News