चीन में 94.5 प्रतिशत मोबाइल फोन उपयोगकर्ता

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 08:15 PM (IST)

बीजिंग: चीन में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या जून के अंत तक इसकी कुल आबादी का 94.5 प्रतिशत हो गई है। ताजा आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई।

उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पहली छमाही में चीन में नए मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या 68.8 लाख रही है। इस तरह देश में कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ कर 1.29 अरब हो गई है।
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया कि मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं का अनुपात बीजिंग, शंघाई सहित नौ प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में 100 प्रतिशत से अधिक है। जून के अंत तक ब्रॉडबैंड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (3जी और 4जी सेवाओं) ले रहे उपयोगकर्ताओं की संख्या 67.4 करोड़ तक पहुंच गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News