मोदी-शरीफ की मुलाकात पर आंतकियों की बुरी नजर, सीमा पर अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2015 - 08:25 AM (IST)

नई दिल्ली: रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं। खु‍फिया एजेंसियों के मुताबिक इस मुलाकात पर  आतंकियों की बुरी नजर है। सूत्रों के मुताबिक सेना, राज्यों की पुलिस और कई संवेदनशील राज्यों में आतंकी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार खतरा देश के शहरों में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी है। ऐसे में LOC और सीमा पर सेना को सर्तक कर दिया गया है। सेना और बी.एस.एफ के यूनिट पर भी आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर देश के कई बड़े और छोटे शहर हो सकते हैं। उनकी योजना सीरियल ब्लास्ट या एक से ज्यादा धमाकों की भी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार आतंकी देश की आर्थि‍क और सामुदायिक शांति को भंग करना चाहते हैं। गौरतलब है‍ कि अगस्त में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बाद पहली बार दोनों प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे हालांकि इससे पहले नेपाल में नवंबर 2014 में SAARC सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News