मोदी बोले, उजबेकिस्तान में भारतीय संगीत के प्रति रूची

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2015 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत सोमवार से रूस समेत 6 देशों के दौरे पर हैं।  । मोदी गत सोमवार दोपहर को उज्बेकिस्तान पहुंचे थे। मोदी आज उज्बेकिस्तान से कजाखस्तान पहुंचे। ताशकंद में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
 

हिंदी के छात्रों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उजबेकिस्तान में भारतीय संगीत के प्रति लोगों की काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि आज उज्बेकिस्तान  में भाषा जहां से गुजरेगी अपना रंग बिखेरेगी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों देश 5000 टन यूरेनियम की खरीदारी के लिए भारत और कजाखस्तान एक करार पर दस्तखत कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News