पगड़ी उतार कर घायल बच्चे की मदद करने वाले सिख युवक को पुलिस पुरस्कार

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2015 - 06:15 PM (IST)

मेलबर्न : न्यूजीलैंड में 22 साल के एक सिख युवक को धार्मिक बंदिश के बावजूद अपनी पगड़ी उतार कर एक घायल बच्चे की मदद करने के लिए शीर्ष पुलिस सम्मान से नवाजा गया है।  सिख युवक हरमन सिंह को मैनुकौ इंस्टीट्यूट ऑफ टक्नोलोजी में आयोजित काउंटीज मैनुकौ पुलिस जिला पुरस्कार समारोह में जिला कमांडर के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। द स्टफ ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार काउंटीज मैनुकौ पुलिस ने कहा कि उस हालात में सिंह की ‘उत्कृष्ठ करुणा एवं सहानुभूति’’ की सराहना की जानी चाहिए। 
 
कार्यवाहक उपायुक्त ग्रांट निकोलस और हुनुआ के सांसद एंड्रियू बायली ने सिंह को पुरस्कार सौंपा।  सिंह ने छह साल के बच्चे दाएजोन पाहिया के सिर से बहते खून को रोकने के लिए अपनी पगड़ी उतारी थी जबकि सिखों को सार्वजनिक तौर पर हमेशा पगड़ी पहनना होता है। उनके इस कृत्य ने दुनिया भर में उन्हें मशहूर कर दिया। उल्लेखनीय है कि 15 मई को पाहिया अपनी मां के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। प्रशस्तिपत्र में कहा गया है, ‘‘आप तुरंत उसकी मदद के लिए आए और दाएजोन तथा उसकी मां को प्राथमिक चिकित्सा एवं राहत प्रदान की।’’  
 
सम्मान से गदगद सिंह ने कहा, ‘‘जब मुझे पुरस्कार समारोह में आमंत्रित करने वाला ईमेल मिला तो मैं भाव-विभोर हो गया। मैं एक शर्मीला युवक हूं, लेकिन यह शानदार है। मैं बहुत खुश हूं।’’ उसने बताया कि भारत में उसके रिश्तेदार इस खबर से बहुत गौरवान्वित हैं कि उसे पुरस्कार मिल रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘अगर कुछ होता है तो मुझमें परिपक्वता है और मैं यही चीज फिर से कर सकता हंूं।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News