बच्चे पैदा होते ही मर गए तो मां ने रख दिए फ्रिज में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2015 - 02:32 PM (IST)

हेल्सिंकी: फिनलैंड की एक अदालत ने सोमवार को एक महिला को अपने पांच नवजात शिशुओं की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस महिला ने अपने निवास स्थान पर 2005 से 2013 के बीच इन शिशुओं को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के बाद महिला ने शिशुओं की देखभाल नहीं की और बाद में इनके शवों को फ्रिज तथा तहखाने में जमा कर दिया।

इन शवों का पता जून 2014 में चला, जब बाहर रहने वाले लोगों ने तहखाने से अजीब दुर्गंध आने की शिकायत की। महिला ने उत्तरी फिनलैंड की उलू अदालत में बताया कि उसे लगता था कि बच्चे पैदा होते ही मर गए। वहीं, विशेषज्ञों ने बताया कि शिशु बिना देखभाल के कम से कम तीन दिनों तक जीवित रह सकता है।

गौरतलब है कि फिनलैंड में घर पर बच्चों को जन्म देने की घटनाएं कम होती हैं। फिनलैंड में गर्भपात के नियम भी काफी उदार हैं, वहां जीवन खतरे में होने की स्थिति में सामाजिक आधार पर गर्भपात वैध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News