भूकंप से फिर हिली नेपाल की धरती

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 05:47 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल अभी पहले भूंकप से संभला भी नहीं था कि आज एक बार फिर से आए 4.2 तीव्रता वाले भूंकप ने धरती हिला दी। अभी तक इस भूंकप से किसी तरह के नुक्सान होने की खबर होने नहीं मिली है। 
 
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप में 7557 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 10 हजार 718 सरकारी इमारतें नष्ट हो गईं और 14 हजार 741 को नुकसान पहुंचा। इस प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा में एक लाख 91 हजार 58 मकान जमींदोज हो गए और एक लाख 75 हजार 162 मकानों को नुकसान हुआ है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News