बाप रे! नोटों का पहाड़ देखकर छूटे कार डीलर के पसीने

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2015 - 12:35 PM (IST)

हेनान: बीएमडब्लू कार की खरीददारी करने गई चीन की एक महिला ने ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर बीएमडब्लू डीलर के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। ऐसा ही एक मामला चीन के हेनान प्रात के झेंगझाऊ में घटित हुआ। जहां ली कियोंग नाम की महिला ने बीएमडब्लू 730 एलआई खरीदने के लिए 100,000 नोटों (126700 हांगकांग डॉलर/करीब 10 लाख रुपए) के साथ डीलर के पास पहुंच गई। इन नोटों के बंडल में रखा हर नोट एक युआन का था और इनका वजन 100 किलोग्राम था। फूड रिटेल बिजनेस करने वाली ली के इतने लोट देने के बावजूद कुछ रूपए कम पड़ गए। बाकी रूपयों को जमा करने के लिए महिला ने बैंक कार्ड का उपयोग किया। 
 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नोट गिनने के लिए 20 डीलरशिप कर्मचारियों को छह घंटे का समय लगा। बीएमडब्लू डीलरशिप मार्केटिंग डायरेक्टर जिआ तिंघई ने बताया कि इतने सारे नोट एकसाथ देख सभी कर्मचारी हैरान रह गए। इस तरीके से कार की खरीददारी पर मीडिय़ा को जवाब देते हुए ली ने बताया कि वो अपने काम में काफी व्यस्त रहती हैं, इसलिए कार खरीदने के लिए नोट इकट्ठा करती गई। ली ने इन सारे रूपयों को घर में जमा करके रखा हुआ था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News