भारत को किसी भी हालत में कश्मीर छोडऩा ही होगा: हाफिज सईद

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 01:42 PM (IST)

लाहौर: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई को अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तानी सरकार और सेना की सहमति से राज्य में ‘‘जेहाद’’ का समर्थन करता है। उसने साथ ही चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में आजादी के लिये आंदोलन तेज होगा और भारत को कश्मीर छोडऩा होगा।  

एक टेलीविजन को दिये साक्षात्कार में सईद ने कहा, ‘‘जेहाद किसी इस्लामिक सरकार का फर्ज है। पाकिस्तान में एक सरकार है और उसने हमेशा यह रूख अपनाया है कि आजादी पाना कश्मीरियों का हक है।’’ उसने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि हमारी सेना कश्मीरियों का हक सुनिश्चित करने के लिए जो करेगी वह जेहाद है। हम पाकिस्तानी सरकार के साथ मिकलकर कश्मीरियों की मदद करते हैं, हम इसे जेहाद कहते हैं।’’  
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में कल रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के त्राल में सेना द्वारा दो युवकों की हत्या का विरोध किया। उसने जोर देकर कहा, ‘‘मेरी यह दृढ धारणा है कि भारत सरकार कश्मीरियों की आवाज को जितना दबाएगी, उतनी ही तेज प्रतिक्रिया होगी। आने वाले दिनों में कश्मीर में भारतीय आजादी के लिये आंदोलन तेज होगा और अंतत: भारत को कश्मीरियों को आजादी देनी होगी।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News