एक्सपर्ट की सलाह, बच्चों को दिखाई जाए ‘एडल्ट मूवीज’

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2015 - 05:32 PM (IST)

लंदन: पूरी दुनिया में सेक्स एजुकेशन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बहस जारी है। ऐसे में डेनमार्क के एक सेक्स एक्सपर्ट ने क्लास में ही पॉर्न फिल्में दिखाए जाने की सलाह दी है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट में अलबोर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिस्टियन ग्रॉगार्ड के हवाले से कहा गया है कि तरकीब बच्चों को कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार उपभोक्ता बनाने में मददगार साबित हो सकती है और बच्चे पॉर्न तथा वास्तविक जीवन के यौन संबंध के बीच के अंतर को ज्यादा अच्छी तरह समझ सकेंगे।

ग्रॉगार्ड का सुझाव है कि अच्छी तरह प्रशिक्षित शिक्षकों की मदद से आठवीं और नौवीं कक्षा के बच्चों के साथ संवेदनात्मक शिक्षाप्रद तरीके से पॉर्न पर गंभीर बहस की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि डेनमार्क में 1970 से ही यौन शिक्षा स्कूली पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है और कई स्कूलों के पाठ्यक्रमों में तो पॉर्न को भी शामिल कर लिया गया है। ग्रॉगार्ड का कहना है कि हम जान चुके हैं कि अधिकांश किशोर कम उम्र से ही पॉर्न से परिचित हो चुके होते हैं, इसलिए आप कलास में उन्हें पहली बार पॉर्न नहीं दिखाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News