केन्या में विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला, 150 छात्रों की मौत (Pics)

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2015 - 02:56 AM (IST)

नैराबी: उत्तर-पूर्वी केन्या में ‘अल शबाब’ संगठन के बंदूकधारियों ने आज एक कालेज में ईसाइयों को निशाना बनाकर हमला कर दिया जिसमें कम से कम  150  लोगों  की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक घायल हुए। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए अभियान में 4 हमलावर ढेर कर दिए गए। इस बीच, राष्ट्रपति ने कहा कि अब यह बंधक प्रकरण जैसी स्थिति है।

जिंदा बचे लोगों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों को गैरिसा विश्वविद्यालय कालेज के छात्रावास में घेर रखा है जहां आशंका है कि उन्होंने कुछ लोगों को बंधक बना रखा हो। सूत्रों ने बताया कि कालेज परिसर में लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र संघ के उपाध्यक्ष कोङ्क्षलस वेटांगुला ने कहा कि वह नहाने जाने वाले थे तभी उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी। इस परिसर में 6 छात्रावास हैं और इनमें कम से कम 887 छात्र रहते हैं। अल शबाब के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसका संगठन इस हमले की जिम्मेदारी लेता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News