ऐसा शहर जंहा बाइक और कार चलाने पर लगी है रोक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 12:14 AM (IST)

स्टॉकहोम: देश विदेश में सफाई के कई नए तरीके अपनाए जाते हैं लेकिन स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आजकल लोगों को हादसे से बचाने एवं पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए एक नया तरीका अपनाया गया है। यहां के क्षेत्रीय प्रशासन ने विजन जीरो कॉन्सेप्ट लागू कर दिया है। इस कॉन्सेप्ट  के तहत बाजारों में बाइक, कार इत्यादि कोई भी वाहन नहीं चलाए जा सकते। शहर के प्रमुख बाजारों में लोग अब पैदल चलना ही पसंद कर रहे हैं। लोग अब इस शहर को लोग वॉकिंग सिटी कह रहे हैं।

गौरतलब है कि स्टॉकहोम विजन जीरो कैंपेन अमेरिका में न्यूयॉर्क व सीएटल तक लागू हो चुका है। वहां के प्रमुख बाजारों में वाहन प्रतिबंधित करके लोगों को पैदल चलने व साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोसल नेटवर्किगं साइड पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें स्टॉकहोम शहर घूमने आए लोगो की राय मांगी गई थी। सभी ने जीरो कान्सेप्ट का समर्थन किया। लोगों ने कहा कि इसे देश के सभी प्रमुख शहरों में लागू किया जाना चाहिए। जिससे प्रदूषण मुक्त वातावरण और लोगों को शहर घूमने में मजा आएगा। इस तकनीक को विकसित करने में इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं इंफोर्समेंट विभाग के सहयोग से संभव हो पाया है। अन्य क्षेत्रों के लोग इस शहर पर अपनी नजरें गडाएं हैं कि कहां तक यह कैंपेन सफल होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News