अब घुप्प अंधेरे में भी देख सकेंगे

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 03:19 AM (IST)

कैलिफोर्निया: अमरीका में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा आई ड्रॉप विकसित किया है जिससे रात के घुप्प अंधेरे में भी 50 मीटर की दूरी तक देखा जा सकेगा। यह सफलता कैलिफोर्निया के बायोहैकर्स ग्रुप के शोधकत्र्ताओं ने हासिल की है। विज्ञानियों ने अपनी टीम के ही एक सदस्य की आंखों में यह ड्रॉप डालकर इसका सफल परीक्षण किया।

नए रसायन को क्लोरीन ई6 (सीई6) नाम दिया गया है जिसे समुद्री मछलियों से प्राप्त किया जा सकता है। 60 के दशक में इसका इस्तेमाल कैंसर से बचाव में भी किया गया था। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News