बच्चों के लिए छोड़ा लग्जरी लाइफ स्टाइल, चले आए भारत

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2015 - 12:42 PM (IST)

ग्वालियर: इंग्लैंड की लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़कर वारविकशायर यूनिवर्सिटी के छह मेडिकल स्टूडेंट्स स्नेहालय में मानसिक अस्वस्थ (मेंटली चैलेंज) बच्चों की सेवा के लिए एक महीने के लिए भारत आएं हैं। वारविकशायर मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) पूरा कर इंटर्नशिप कर रहे एडम स्मिथ, क्रिस्टोफर, निकोलस रोड्स, थॉमस रिवेल , ऐमा क्रोक व पीटर एक महीनें तक भारत में रहकर मेंटली चैलेंज बच्चों की सेवा करेंगे। 

भारत आई वारविकशायर यूनिवर्सिटी की एडम स्मिथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम मेंटली चैलेंज बच्चों की सेवा के लिए ग्वालियर में एक महीने का सेवा अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की सेवा करके वह बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि मैं इन बच्चों को इतना व्यावहारिक होते देखना चाहती हूं कि वे छोटे-मोटे कामों के लिए किसी पर डिपेंड न रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News