पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकी संगठनो का हुआ विलय

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2015 - 08:21 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम (एलआई) का पुर्नसंगठन योजना के तहत तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) में विलय हो गया है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रपट के मुताबिक, जमात-उल-अहरार के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पुर्नसंगठित टीटीपी में उसके गिरोह के सदस्यों के साथ-साथ एलआई और टीटीपी के सदस्य भी होंगे। नए संगठन के मुखिया का चुनाव अभी बाकी है।

एहसान ने इसे ‘मुजाहिदीन ऑफ पाकिस्तान’ कहते हुए बधाई दी। उसने कहा कि दोनों आतंकवादी संगठनों के विलय का फैसला टीटीपी नेता मुल्ला फजलुल्ला, उमर खालिद खुरासानी और एलआई नेता मंगल बाघ के बीच हुई एक बैठक में लिया गया था। दोनों आतंकवादी संगठनों ने अपने एक होने की घोषणा तब की है, जब सुरक्षा बल उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर एजेंसी में उनके खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण सफलता पा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News