दलाई लामा ईशनिंदक : चीन

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2015 - 07:50 PM (IST)

बीजिंग : चीन ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की उस टिप्पणी को ईशनिंदक करार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके निधन के साथ ही अवतार की परंपरा खत्म हो जानी चाहिए। चीन का कहना है कि यह तिब्बत के इतिहास और धर्म के खिलाफ जाएगा।  तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र की प्रांतीय विधायिका पीपुल्स कांग्रेस के शीर्ष अधिकारी पद्म चोलिंग ने कहा कि दलाई लामा के अवतार की परंपरा का अनुसरण एेतिहासिक और तिब्बती बौद्धत्व की जरूरी धार्मिक रीतियों के परिपे्रक्ष्य में किया जाना चाहिए।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘यह दलाई लामा पर निर्भर नहीं करता है। उन्होंने जो कहा है कि वह तिब्बती बौद्धत्व के खिलाफ ईशनिंदा है।’’ पिछले साल सितंबर में दलाई लामा ने कहा था कि शायद उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं हों। इसके बाद इसको लेकर अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई कि उनके निधन के बाद अगले दलाई लामा होंगे या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News