नेपालः 238 यात्रियों सहित रनवे पर फिसला विमान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 05:29 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर बुधवार की सुबह तुर्की का विमान रनवे से फिसल गया हादसे की वजह घने कोहरा था लेकिन अच्छी बात यह थी कि विमान में सवार 238 लोग बाल-बाल बच गए और किसी को खरोंच तक नहीं आई।

अधिकारियों के अनुसार, इस्तांबुल से आए विमान एयरबस ए 330 के साथ यह हादसा त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ। विमान में नेपाली व विदेशी दोनों यात्री थे।

उन्होंने बताया कि विमान में सवार 227 यात्रियों व चालक दल के 11 सदस्यों को राहत और बचाव दल ने आपातकालीन दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

बताया जाता है कि घने के कोहरे के कारण विमान को लैंडिंग से पहले आसमान में चक्कर भी लगाने पड़े। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के सही कारणों की जांच हो रही है। हालांकि उनका कहना था कि प्रथम दृष्ट्या यह घटना खराब मौसम व खराब दृश्यता के चलते हुई। हादसे के कारण विमान के आगे का पहिया व अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News