हिलेरी क्लिंटन पर फेंका जूता, तो मिली ऐसी सजा!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 05:41 PM (IST)

लॉस वेगास: पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर जूता फेंकने वाली एक महिला को उसी के गृह राज्य एरिजोना में एक साल तक संघीय निगरानी में रहने की सजा सुनाई गई है। एलिसन मिशेल अर्नेस्ट (37) ने पिछले साल अप्रैल में लॉस वेगास में भाषण दे रही हिलेरी पर जूता फेंका था। बचाव पक्ष के वकील विलियम कैरिको ने बताया कि फीनिक्स की रहने वाली एलिसन का मानसिक उपचार कराने का भी सोमवार को निर्देश दिया गया। 

अमरीकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मजिस्ट्रेट जॉर्ज फोली जूनियर ने एलिसन से क्लिंटन या सीक्रेट सर्विस से सुरक्षा प्राप्त किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं रहने को कहा है। एलिसन पिछले साल घटना के बाद से छह माह हिरासत में बिता चुकी है। कैरिको ने बताया कि उसका मकसद नुकसान पहुंचाने का नहीं था। वह पहले भी मानसिक रूप से अस्वस्थ रही है और सबका ध्यान खींचने की कोशिश करती रही है। शायद इस बार भी वह अपनी ओर सबका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News