किशोर सिख पर अमरीका में की नस्ली टिप्पणी (देखे- VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 10:37 AM (IST)

न्यूयार्क: नस्लवाद के एक चौंका देने वाले मामले में अमरीका के जॉर्जिया प्रांत में एक किशोर सिख को स्कूली बच्चों ने आतंकवादी कहा और इस घटना का वीडियो इंटरनैट पर फैल गया। वीडियो में चश्मा पहने एक सिख लड़का स्कूल बस में बैठा है और साथी विद्यार्थियों ने उसे घेर रखा है। वह कैमरे पर यह कहते हुए दिख रहा है, ‘‘बच्चे मेरे प्रति नस्ली हैं।’’ 

उसके पीछे बैठी एक लड़की उसकी ओर इशारा करते हुए कहती है, ‘‘टेररिस्ट, टेररिस्ट।’’ सिख लड़का चुपचाप है। वह बाद में चिल्लाकर कहता भी है कि बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं लेकिन किसे इसकी चिंता है? बच्चे की पहचान हरसुख सिंह के रूप में की गई है। इस वीडियो को अब तक 1,30,000 बार देखा गया। उसमें कहा गया है, ‘‘बच्चे मेरे प्रति नस्ली हैं और मुझे अफगान आतंकवादी कह रहे हैं।  कृपया, मुझ जैसे लोगों के साथ ऐसा बर्ताव न करें। यदि आप नहीं जानते, तो ‘जान लें कि’ मैं मुसलमान नहीं, सिख हूं।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News