ओबामा ने किया PM मोदी के बयान का स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 05:54 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने धर्म पर आधारित हिंसा की निन्दा की है और आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करेगी। ओबामा ने इस संबन्ध में भारत के प्रधानमंत्री के 17 फरवरी के बयान का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार का वादा किया है। 
 
यह जानकारी कल एक आनलाइन याचिका के जवाब में कही गयी1 खचिका ओबामा की भारत यात्रा से पूर्व भेजी गई थी जिसमें उनसे नई दिल्ली में सिखों के संहार और उनके आत्मनिर्भर के अधिकार को उठाने का आग्रह किया गया था। राष्ट्रपति भवन ने इस याचिका का उत्तर एक महीने बाद दिया है और कहा है कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ धार्मिक स्वतंत्रता तथा सहिष्णुता पर बात की थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News