आतंकवाद पर भारत के रुख को चीन व रूस का समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 03, 2015 - 04:51 AM (IST)

पेइचिग : रूस और चीन ने आज भारत के उस रुख का समर्थन किया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद का खात्मा करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। रूस-भारत-चीन की त्रिपक्षीय बैठक में यह बात कही गई। इस बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रूस के सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हिस्सा लिया।
 
एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया कि रूस, भारत और चीन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों और उनका समर्थन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एकमत हैं। इससे पहले सुषमा ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आने  को लेकर आश्वस्त हैं। 
 
भारत और रूस के विदेश मंत्रियों में वार्ता
रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि एक घंटे से ज्यादा की वार्ता में दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की  गई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News