एयर एशिया हादसा: पायलट की वजह से गई 162 लोगों की जान!

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 02:05 PM (IST)

जकार्ता: गत साल दिसंबर में हादसे का शिकार हुए एयर एशिया विमान की जांच करने वाले दो लोगों ने दावा किया है कि जिस समय विमान क्रैश हो रहा था उस समय कैप्टन अपनी सीट पर नहीं था और उस दौरान विमान को-पॉयलट उड़ा रहा था। हादसे से ठीक पहले को-पॉयलट ने अपना नियंत्रण खो दिया और जब तक कैप्टन स्थिति को फिर से सामान्य करने की कोशिश करता तब तक देर हो चुकी थी। यह भी कहा जा रहा है कि कैप्टन कंप्यूटर कंट्रोल से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए अपनी सीट से उठा था।

फ्लाइट संख्या QZ8501 के हादसे के वक्त के अंतिम समय की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगे जांच कर्ताओं का फोकस अब विमान के रख रखाव, उड़ान की प्रक्रिया, ट्रेनिंग पर केंद्रित हो गया है। हालांकि इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा कि इस आधार पर किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचना बहुत जल्दीबाजी होगी।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुरबाया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान 28 दिसंबर को हादसे का शिकार हो समुद्र में जा गिरा , जिसमें विमान में सवार सभी 162 लोग मारे गए थे। विमान का मलबा और शव काफी हद तक खोज लिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News