रहने लायक नहीं रहीं चीन की राजधानी बीजिंग!

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 04:16 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में लगातार बढ़ते प्रदूषण और धुंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बीजिंग के मेयर वांग अंशुन ने कल कहा फिलहाल बीजिंग रहने लायक शहर नहीं है।

वांग ने कहा कि प्रदूषण फैलने की सबसे बड़ी वजह शहर में मौजूद कारखानों से निकलने वाला धुआं और वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धि है। उन्होंने शहर में मौजूद कारखानों को पास के हेबेई और तियानजिन क्षेत्र में ले जाए जाने की जगह पूरी तरह से बंद करने की भी मांग की।

वांग की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब बाजार विश्लेषण करने वाली कंपनी यूरोमॉनिटर इंटरनैशनल ने अपने वैश्विक पर्यटन बाजार से संबंधित अध्ययन में बताया था कि बीजिंग में पर्यटन पिछले एक साल में 10 फीसदी घटा है जिसकी वजह प्रदूषण है।

साल 2014 में बीजिंग प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली 392 कंपनियों को बंद कर दिया था और 476000 वाहनों को सड़कों से हटा दिया था।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News