पाकिस्तान की नसीहत! आतंकवाद पर ध्यान दें भारत

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 05:53 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपनी कारगुजारियों को नजरअंदाज कर अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों में भारत की कथित संलिप्तता पर कडा रूख अपनाने और इस मामले को सख्ती से उठाने की बंदरघुडकी दी है। डान की खबर के अनुसार, सरकार के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान एक के बाद दूसरी सरकारों विशेष रूप से बलुचिस्तान तथा कवायली क्षेत्रों आतंकवादी घटनाक्रमों में भारत की भूमिका की ओर ध्यान आकृष्ट करती रही हैं किन्तु इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है।

अधिकारी ने भारत की भूमिका के बारे में किसी ठोस सूचना का खुलासा नहीं किया। सुरक्षा अधिकारी ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त के साथ कहा कि भारत द्वारा संरक्षित आतंकवाद हमारे लिए बडी चिंता का विषय है और हम चाहते हैं कि भारत इस पर ध्यान दें।

सूत्रों के अनुसार आतंकवाद को लेकर भारत के प्रतिरूख में बदलाव का संकेत नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत के दौरान भी दिया गया। भारत तथा अमेरिका की संयुक्त विज्ञप्ति के बाद पाकिस्तान द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया में भी पाकिस्तान के रूख का संकेत दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News