जापान के IS के कब्जे से बंधक को छुड़ाने का प्रयास तेज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 03:10 PM (IST)

टोक्यो: जापान ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से बंधक केन्जी गोटो को छुड़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।  आई.एस. ने नया वीडियो जारी किया था, जिसमें 47 वर्षीय जापानी पत्रकार केन्जी गोटो की जान के बदले जार्डन की जेल में बंद आतंकवादी सजीदा अल-रिशावी के रिहाई की मांग की गई थी।

जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि वीडियो में केन्जी की 24 घंटों के अंदर हत्या की धमकी दी गई है जिसके लिए हमने जार्डन से मदद मांगी है। वहीं प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसको घिनौनी हरकत बताते हुए आलोचना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News