चीन ने अमरीकी विमान की तकनीक चुराने का आरोप किया खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2015 - 12:09 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने पूर्व अमरीकी खुफिया एडवर्ड स्नोडन के उन आरोपों को आज सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि चीन ने अमेरिका के एफ 35 स्टिल्थ लड़ाकू विमानों की तकनीक चोरी करके इससे मिलता-जुलता जेट विमान बना लिया है।

जर्मन पत्रिका डेर स्पीजेल ने शनिवार को उन दस्तावेजों को प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि चीन ने अमेरिका के एफ 35 कार्यक्रम के रडार का डिजाइन और इंजन का आरेख चोरी की है। जेट को विकसित करने वाले लाकहीड मार्टिन ने कहा था कि साइबर हमले के दौरान किसी तरह की खास सूचना लीक नहीं हुई है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाग ली ने इस खबर को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसने अपनी तकनीक विकसित की है। उन्होंने कहा कि वह हैकिंग रोकने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चीन यात्रा के दौरान उसने अपने शक्तिशाली द्वि इंजन लडाकू विमान जे31 का प्रदर्शन किया था। चीन के विमान उद्योग निगम के अध्यक्ष लिन जुओमिंग ने कहा कि यह जेट विमान अमेरिका की एफ 35 का स्थान लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News